लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गांव में चौदह साल की एक लडक़ी को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दो समुदायों के बीच मामला होने की वजह से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गांव में पड़ोस के दो युवक 14 साल की एक लडक़ी रुखसाना (परिवर्तित नाम) को उसके घर से उस समय उठा ले गए, जब वह घर में अकेली थी। लडक़ी की मां किसी काम से घर से बाहर चली गई थी, कुछ देर बाद उसकी मां घर लौटी और शैंपू लेने दुकान गई।
वहां उसकी बेटी का दुपट्टा पड़ा था। घर लौटने पर उसने दुपट्टे के बारे में बेटी से पूछा, पहले तो वह चुप रही, लेकिन जब मां पीटने लगी, तब लडक़ी ने बताया कि दो युवक उसे जबरन उठा ले जाने और दुकान का शटर लगाकर अंदर दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची। वहां पीडि़ता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया।
पीडि़ता के पिता की तहरीर के मुताबिक, दोनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पीडि़ता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। यह घटना दो समुदायों के बीच होने की वजह से सुरक्षा को देखते हुए गांव में पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
