हरियाणवी सुपर स्टार उत्तर कुमार व अभिनेत्री कविता का लोगों ने किया स्वागत
किच्छा। हरियाणवी फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता उत्तर कुमार व अभिनेत्री कविता जोशी ने बताया कि उनके आने वाली फिल्म अकड़ पार्ट टू को रिलीज से पूर्व ही जनता द्वारा काफी सराहा जा रहा है। नगर के मुख्य बाजार स्थित होटल प्राइम में आयोजित एक निजी जन्मदिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। अभिनेत्री कविता जोशी व हरियाणवी फिल्मों के सुपर स्टार उत्तर कुमार का तमाम गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर कु मार व कविता जोशी ने बताया कि सोशल इश्यू पर आधारित उनकी आने वाली फिल्म अकड़ पार्ट टू को सोशल साइड व यू-टयूब पर पांच लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और दर्शकों द्वारा फिल्म के टे्रलर को काफी सराहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी जोड़ी ने लगभग 20 से अधिक फिल्मों में संयुक्त रूप से काम किया है। अभिनेत्री जोशी ने बताया कि उनकी जोड़ी द्वारा बनायी गयी फिल्म धाकड़ लवर, कट्टो, हम दो भगोड़े, फक्कड़, नटखट, डियर वर्सेज बीयर, लॉड साहब आदि को दर्शकों को अपार समर्थन मिला है। उन्होंने बताया कि आने वाली फिल्म स्वच्छ भारत मिशन और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश देगी। अभिनेता उत्तर कुमार ने बताया कि अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म अंकु श की रीमेक मूवी अंकु श पार्ट टू में उन्होंने लीड रोल में काम किया है। कार्यक्रम में तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे ।