बेतालघाट। मिनी स्टेडियम में 3 जनवरी से चल रहे स्व. दीपक सिंह बोहरा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अमेल बनाम शीला माउंट के मध्य खेला गया जिसमें शीला माउंट के ओपनर रवि के विस्फोटक अस्सी रन की बदौलत आसान जीत दर्ज की। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेल ने निर्धारित बीस ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में शिला माउंट की टीम ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया जिसके बाद वहां पहुंचे अतिथियों ने उपविजेता को छोटी ट्राफी के साथ 7500 सौ व विजेता टीम को टूनामेंट ट्राफी के साथ नगद 15000 रु. का पुरुस्कार दिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शंकर जोशी, दीप रिखाड़ी, सतीश बेलवाल, केएस जलाल, महेंद्र रावत, तारा भण्डारी, बंसी बेलवाल, खुशाल बिष्ट, शेखर फुलारा व कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
