– आईसीएसई के दसवीं परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम
रुद्रपुर। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉन्फ्लूएंस वल्र्ड स्कूल के कक्षा दस के छात्रों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम अर्जित किया है। धु्रव गंभीर ने विज्ञान वर्ग में 94.2 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। संजना छाबड़ा ने 94 प्रतिशत एवं वंश अरोरा ने 90.4 प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। माधव पुंशी ने कॉमर्स वर्ग में 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा श्रेष्ठा गुप्ता 89.6, महिमा अरोरा ने 89.4, आकाशदीप ने 87, ऋषभ भवसार एवं प्रथम बत्रा ने 85.4, हर्ष मिश्रा ने 83.8, दीपांशु शर्मा ने 83.4, अदिति चावला ने 80.6 और अंजलि पोपली ने 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया।
विद्यालय के 71.4 प्रतिशत बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए एवं वर्ष 2018 के इस बैच के सभी बच्चों का औसत 82.4 प्रतिशत रहा। कंप्यूटर विज्ञान में अधिकतम अंक 100 प्रतिशत रहे एवं हिन्दी में 99 प्रतिशत रहे ।
विद्यालय के संस्थापक निदेशक पुनीत छाबड़ा, निदेशिका साक्षी छाबड़ा व प्रधानाचार्या नम्रता जोशी शर्मा जी ने छात्रों के द्वारा किए गए प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी व स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
