अमित शाह का डोईवाला में जोरदार स्वागत
डोईवाला/ब्यूरो। भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्व0 राजेन्द्र शाह के पुत्र अमित शाह का डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक देहरादून चेयरमैन निर्वाचित होने के बाद उनके गृह क्षेत्र डोईवाला में जोरदार स्वागत किया गया।
डोईवाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ अमित शाह का जोरदार स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर जी ने कहा कि अमित शाह के निर्विरोध निर्वाचित होने का मतलब है कि भाजपा मजबूती से आगे बढ रही है। सहकारिता में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। पुण्डीर ने कहा कि अमित शाह की अगुवाई में जिला सहकारी बैंक निरन्तर प्रगति करेगा। नव निर्वाचित जिला सहकारी बैंक चेयरमैन अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत व संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों, लघु व्यपारियो व समाज के हर वर्ग की सहायता करेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सरवन प्रधान, जिला मंत्री दिनेश सजवाण, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विपुल मंडोली संजीव लोधी, विजय बक्शी, लच्छीराम लोधी, बख्तावर सिंह, मनोज काम्बोज, गीता सावंत,पूनम चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, रोहित छेत्री, अनूप सोलंकी, दीवान सिंह रावत, राकेश नोटियाल, प्रेम पुण्डीर, जीवन प्रकाश जोशी सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।