हल्द्वानी। हल्द्वानी निवासी डा. अमरप्रीत कौर चावला का चयन दिसम्बर में फिलीपीन्स में आयोजित होने वाली मिसेज यूनिवर्स सौन्दर्य प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अमरप्रीत ने दूरभाष पर बताया की वह मिसेज नार्थ पेसिफिक एशिया यूनिवर्स 2018 का खिताब जीत मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं। प्रतियोगिता फिलीपीन्स के मनिला में आयोजित होगी जो की अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है। उन्होंने बताया की फिलीपीन्स में आयोजित होने वाली अब तक की ये 41वीं प्रतियोगिता है जो की चार दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक चलेगी। वहां प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने वाले प्रतिभागी व विजेता प्रतिभागी नारी सशक्तिकरण व घरेलू हिंसा के खिलाफ तमाम कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे। उल्लेखनीय है कि डा. चावला को यूनाइटेड किंगडम में इस वर्ष की शुरुआत में मिसेज कावेन्ट्री गैलेक्सी का टाइटल मिल चुका है, वहीं मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ सब्सटेंस, मिसेज इंडिया यूके और मिसेज बॉडी ब्यूटीफुल के भी टाइटल से नवाजा जा चुका है। पेशे से अमरप्रीत एंडोडोंटिस्ट और चिकित्सकीय सेवा से जुड़ी महिला हैं। डा. चावला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति बनमीत, ससुर सुरजीत सिंह नरूला को दिया है।
