नैनीताल। मंगलवार को रेहड़ी पटरी हॉकर्स एसोसिएशन के बैनर तले फड़ खोखा व्यवसाइयों ने नगर पालिका गेट पर धरना दिया। पालिका गेट में आयोजित धरने के दौरान फड़ खोखा व्यवसाइयों ने जमकर नारेबाजी की। पालिका प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। धरने के दौरान सभा को संबोधित करते हुए रेहड़ी पटरी हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जमीर अहमद ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह जेल भरो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बीते दिन नैनीताल पहुंचने पर पूर्व सीएम हरीश रावत को रेहड़ी पटरी हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जमीर अहमद के नेतृत्व में फड़ व्यवसाइयों ने मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। पूर्व सीएम ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
मंगलवार को फड़ व्यवसाइयों ने नगरपालिका गेट पर धरना दिया। धरना स्थल पर हुई सभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष जमीर अहमद ने कहा कि आठ दिन बीतने के बाद भी फड़ खोखे वालों की कोई सुध नहीं ली जा रही है जिससे उनके तथा उनके परिवार वालों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। कहा कि फड़ खोखे वालों को जिस प्रकार से व्यापारियों के दबाव में हटाया गया है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि एक ओर उन्हें उजाड़ा जा रहा है वहीं उनके रोजगार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। इस मौके पर रूपवती, परवेज, उर्मिला देवी, मंजू बोरा, संजय कुमार, संजू कुमार, बबली, छविराम, बुधराम, गौरव रावत, विनोद सिंह, खीम सिंह, नईद, महेश थुवाल, बबली, रीना, मीना, अशोक, शकीर, ताहिर, गोधन सिंह, दिनेश, लीला, सीमा, सुरेंद्र, लईक अहमद, संदेेश, पुष्पेन्द्र कुमार, रईश अहमद, विनोद, भजन सिंह, इकबाल, नगीना सहित अनेक फड़ व्यवसाई मौजूद थे।

रेहड़ी पटरी हाकर्स एसोसिएशन के बैनर तले धरने के दौरान नारेबाजी करते फड़ व्यवसाई।