हल्द्वानी। वाइड स्टाइल फिल्मस की एक बैठक फिल्म एक्टिंग इंस्टीट्यूट दुर्गा सिटी सेंटर कैनाल रोड हल्द्वानी में आयोजित की गई। दिल्ली से आये फिल्म निर्देशक अजय बेरी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कामर्शियल सिनेमा को बढ़ावा देने हेतु कुमाऊंनी फीचर फिल्म माटी की पछयांण का निर्माण किया जा रहा है जिसमें सौ प्रतिशत कलाकार उत्तराखंड से ही लिए जाएंगे। फिल्म का ऑडिशन 29 से 31 अगस्त तक फिल्म एक्टिंग इंस्टीट्यूट दुर्गा सिटी सेंटर कैनाल रोड हल्द्वानी में लिया जाएगा जिसमें इच्छुक कलाकार भाग ले सकते हैं। फिल्म का लाइव ऑडिशन लिया जाएगा। ऑडिशन में दिल्ली से कैमरा, लाइट, मेकअप आदि पूरी यूनिट आएगी। फिल्म यूनिट के क्रिएटिव हेड मनमोहन चौधरी मन्नू दा ने कहा कि जब मैंने पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए (माटी की पछयांण) फिल्म का कांसेप्ट लिखा तब मैं खुद भावुक हो गया था। माटी शब्द से ही लगाव है और यह हमारी संस्कृति का हिस्सा भी है। मन्नू दादा ने कहा कि स्क्रिप्ट में डायलॉग महावीर प्रसाद ने लिखे हैं। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्ण सदस्य व फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्की योगी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति पर्यटन व स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए जो फिल्म का निर्माण किया जा रहा है यूनिट को उनकी तरफ से भरपूर सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर वाइल्ड स्टाइल फिल्म्स के फारूख खान एवं हनीफ सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र चौधरी, नरेंद्र आर्य, गीतकार एवं संगीत निर्देशक राजन बजरिया, राकेश पलडिय़ा, रविंद्र जोशी, फिल्म एक्टिंग इंस्टीट्यूट की प्रबंधक किरन भट्ट, मनु बंसल, नेहा बंसल, रमा जायसवाल आदि मौजूद थे। लाइन प्रोड्यूसर अमित प्रधान ने बताया कि शूटिंग चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, कोटद्वार, हल्द्वानी, कोटाबाग व रुद्रपुर आदि स्थानों में अक्टूबर माह में की जायेगी।
Check Also
सीएम रावत देंगे तीन सौ बेड के अस्पताल की सौगात, तैयारियों में जुटे भाजपाई
डोईवाला/ब्यूरो। डोईवाला ब्लॉक सभागार में भाजपा डोईवाला मंडल व भानियावाला मंडल की एक संयुक्त महत्वपूर्ण …