डोईवाला। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि और झक्कड की संभावनाएं व्यक्त की हैं।
मौसम विभाग ने 21 से 25 जून का जो मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। उसके अनुसार राज्य में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही राज्य के अनेक स्थानों खासकर पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। वहीं अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावनाएं जताई हैं।