हल्द्वानी। कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक बार फिर एसी का कंप्रेशर फट गया। इससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इस हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए जबकि आनंद सिंंह रावत निवासी शीशमहल घायल हो गया। कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बुधवार को एसी का कंप्रेशर गैस भरने के दौरान फट गया इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई साथ ही कई लोग बाल-बाल बच गये। बता दें कि दो दिन पूर्व भी कृष्णा हॉस्पिटल में गैस भरने के दौरान एसी का कंप्रेशर फट गया था जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये थे। इस हॉस्पिटल में एसी का कंप्रेशर फटने की तीन दिन में यह दूसरी घटना है।