किच्छा। नगर के वार्ड 16 में पेयजल की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के दुरुस्त ना किए जाने से गुस्साए दर्जनों लोगों ने विभाग के कार्यालय में नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जल्द पाइप लाइन दुरुस्त न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है। नगर पालिका के पूर्व वार्ड सभासद सतीश गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों क्षेत्रवासी जल विभाग के कार्यालय पहुंचे और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने कहा कि गत कई दिनों से वार्ड 16 क्षेत्र में पाइप लाइन टूटी हुई है, जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्रवासियों ने जल विभाग के अधिकारियों को दी है। बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से स्थानीय लोग दूषित पेयजल का उपयोग करने को विवश हो रहे हैं। जिससे क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बन गई है। इस मौके पर उन्होंने विभाग के ऑपरेटर दीवान आर्य को भी जमकर खरी-खोटी सुनायी। आक्रोशित लोगों ने क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को जल्द दुरुस्त किए जाने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर डाल चंद, मोनू गुप्ता, नीतीश सक्सेना, राधा रमन शर्मा, लोकेश गंगवार, अन्नू गुप्ता, रमेश कुमार, विशाल गुप्ता, श्याम लाल, विशाल गंगवार, नितिन गंगवार, विशाल श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, विशाल अरोरा, पवन अरोरा आदि मौजूद थे।
