नैनीताल। जम्मू कश्मीर के कठुआ, उन्नाव और सूरत में बच्चों के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा मंगलवार को नैनीताल में प्रदर्शन किया जायेगा। यह फैसला पार्टी की नगर अध्यक्ष पीसी पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार काबिज हुई है अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कहा कि हालत यह है कि महिलाएं घरों में तक सुरक्षित नहीं हैं। तय किया गया कि मामले के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता 17 अप्रैल को शाम छह बजे मल्लीताल रामलीला मैदान में एकत्र होंगे। वहां से पंत पार्क तक कैंडिल जुलूस निकाला जायेगा। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप दुम्का, देवेन्द्र लाल, पीसी जोशी, एलएम पंत, आरसी पंत, खडक़ सिंह, डीएस नेगी तथा पीसी पांडे मौजूद थे।
