सर्दियों के मौसम में कुमाऊं में हो रही अच्छी बरसात
हल्द्वानी। कई सालों के बाद इस बार सर्दियों के मौसम में अच्छी बारिश हो रही है। कुमाऊं के चार जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है। शेष दो जिलों में भी ठीक बारिश हुई है। इसके चलते इस बार रबी की अच्छी फसल होने का अनुमान है।
्रउल्लेखनीय है कि इस साल मानसून की सामान्य बारिश रही और मानसून की विदाई भी काफी देर से हुई। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सर्दियों के मौसम में भी अच्छी बारिश हो रही है। नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। इसलिये यहां पर जमीन में पर्याप्त नमी है जो फसलों के लिये काफी फायदेमंद होगा। इसके अलावा पिथौरागढ़ और यूएसनगर जिले में भी ठीक बारिश हुई है। हालांकि यहां सामान्य से कम बारिश हुई है। लेकिन फिर भी हालात इतने चिंताजनक नहीं है। इधर चंपावत जिले में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। इस पर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार सर्दियों के सीजन में अच्छी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। ऐसे में यहां भी आने वाले समय में बारिश होने के आसार हैं
