नैनीताल। सूर्य के उत्तरायण होने पर मनाये जाने वाले मंकर संक्राति पर्व पर रविवार को लोगों ने सुबह पवित्र स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना कर पूण्य कमाया। सांयकाल को लोग परंपरा अनुसार घरों में घुघुते व अन्य पकवान बनायेंगे। जिन्हें सोमवार की सुबह कौवों को भी खिलाया जायेगा। उत्तरायणी पर्व के पवित्र स्नान के बाद रविवार को लोगों ने यहां नयना देवी मंदिर, पाषाण देवी मंदिर गोलू मंदिर, शनिदेव मंदिर, नया बाजार वैष्णो देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना की।
