रक्षा मंत्री के बाद अब गृह मंत्री से दिलाई सौगात
स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्तराखंड के लोगो को मिलेगा बड़ा लाभ
सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के डॉक्टर भी करेंगे सामान्य उपचार
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद बलूनी
देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड की जनता के स्वास्थ्य को लेकर संजीदा सांसद अनिल बलूनी ने वो कर ही दिखाया जो करना सबके बस की बात नहीं। इंसान की मूलभूत जरूरतों में शामिल स्वास्थ्य को लेकर पहाड़ी प्रदेश में कोई ऐसे काबिले तारीफ कदम नहीं उठा पाया जो बलूनी ने किया है। जी हां पहले रक्षामंत्री और अब गृहमंत्री से मुलाकात कर इस युवा सांसद ने उत्तराखंड के प्रति अपनी संजीदगी जाहिर की और यहां के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ये पहल की।
दरअसल आज सांसद अनिल बलूनी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और गुजारिश की कि सेना के डाॅक्टरों के साथ ही आईटीबीपी, सीआरपीएफ और एसएसबी के डाॅक्टर भी उत्तराखंड की जनता का इलाज करें। इसपर राजनाथ सिंह ने सहमति दी है जिसके बाद डाॅक्टरों की कमी से जूझते प्रदेश में अब आम आदमी को इलाज के लिए दर दर नहीं भटकना पड़ेगा। सांसद ने इसके लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी का आभार जताया है।
इससे पहले बलूनी ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से इस मसले पर भंेंट की थी और सेना के डाॅक्टरों द्वारा उत्तराखंड की जनता को प्राथमिक उपचार दिए जाने का अनुरोध किया था। निर्मला सीतारमण से मंजूरी मिलने के बाद आज अद्धसैनिक बलों के डाॅक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज की गुजारिश लेकर सांसद ने गृहमंत्री से मुलाकात की और उनसे भी सहमति ले ली।
आपको बता दें कि प्रदेश में डाॅक्टरों की भारी कमी है। खासकर पहाड़ों में जनता को इलाज के लिए डाॅक्टर बमुश्किल ही मिल पाते हैं। ऐसे में बलूनी का ये कदम यहां की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।