हल्द्वानी। नगर निगम के कर्मचारियों का पीएफ का भुगतान लटका पड़ा है। इसे लेकर कर्मचारियों ने पूर्व में आवाज उठाई थी लेकिन करीब 10 माह का पीएफ भुगतान अभी नहीं हो पाया है। इस मामले में भारतीय वाल्मीकि धर्मसमाज से जुड़े कर्मियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
भावाधस से जुड़े कर्मचारी सोमवार को नगर निगम पहुंचे और नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्ताेलिया से मिले। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर निगम के कार्यरत सफाई कर्मियों के साथ ही रिटायर कार्मिकों को 10 माह का भुगतान नहीं हो पाया है जबकि उनके वेतन से प्रतिमाह पीएफ की राशि काटी जा रही है। उन्होंने कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए पीएफ भुगतान अतिशीघ्र करने की मांग उठाई है। इस पर नगर आयुक्त ने जल्द भुगतान का भरोसा दिलाया। इस बीच निगम सूत्रों के अनुसार पिछले साल में वेतन बैकलॉग के कारण निगम कर्मियों का पीएफ नियमानुसार जमा नहीं हो पाया था। मार्च 2016 मार्च से लेकर इसी साल दिसंबर माह तक का पीएफ भुगतान लटका पड़ा है। इस लेकर निगम के कर्मचारियों ने पूर्व में धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा था। लंबा समय बीतने के बावजूद पीएफ राशि खाते में न पहुंचने को लेकर एक बार फिर कर्मचारियों में रोष फैल रहा है। निगम सूत्रों ने यह भी बताया कि रिटायर कर्मचारियों को अब एक साथ पीएफ का भुगतान किया जा रहा है।
