नैनीताल। विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा 5 से 9 अक्टूबर 2018 तक लखनऊ में इंडिया इन्टरनेशनल साइंस फैस्टिवल का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के लिये एक बड़ी उपलब्धि यह भी रही कि स्कूली विद्यार्थियों के इन्स्पायर्ड इंडिया वर्ग के लिए दो फिल्मों को टॉप 25 में चयनित किया गया, जबकि स्मृति की फिल्म को टॉप 10 में चयन किये जाने पर महोत्सव में स्क्रीन किया गया एवम अन्य भारतीय व विदेशी फिल्मों के साथ दिखाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव से लौटने पर राइंका खैरना के गणित शिक्षक हिमांशु पांडे ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में भारत सहित पूरी दुनिया के 12 हजार वैज्ञानिक शिक्षक व विद्यार्थियों ने प्रतिनिधि के रूप में 26 समानांतर सत्रों व कार्यक्रमों में भाग लिया। जबकि महोत्सव के तहत आयोजित प्रदर्शनी को दो लाख से अधिक लोगों व विद्यार्थियों ने देखा। अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में उत्तराखण्ड से गये 5 सदस्यीय दल में विद्यार्थियों में स्मृति पाण्डे (सैंट मैरी कान्वेन्ट), भगवत बिष्ट (राइका खैरना), संस्कार पाण्डे (होली एकेडमी) सहित शिक्षकों में दीपा (राप्रावि मयू मटेला) व हिमांशु पांडे (राइका खैरना) को सम्मानित किया गया। बाल वैज्ञानिक स्मृति पाण्डे ने बताया कि हल्द्वानी सहित आसपास तापमान के बढऩे व बेतहाशा गर्मी पडऩे से उन्हें फिल्म बनाने की प्रेरणा मिली। ड्रीम ऑफ ए ग्रीन वल्र्ड नाम से बनी अपनी फिल्म के माध्यम से उन्होंने हरियाली विकास हेतु वृक्षारोपण सहित पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का सन्देश दिया है। फिल्म में बाल कलाकार के रूप में बेहतर प्रस्तुति के लिए होली एकेडमी नैनीताल के छात्र संस्कार पांडे को भी सम्मानित किया गया। राइका खैरना के छात्र भगवत बिष्ट ने शिक्षक हिमांशु पाण्डे के मार्गदर्शन में लोगों को विज्ञान के प्रति संवेदनशील बनाने के लिये एक लघु फिल्म वैज्ञानिक चिंतन-समय की मांग बनाई है। उत्तराखण्ड के दल की इस उपलब्धि पर विभिन्न शिक्षाविदों, रंगकर्मियों व फिल्मकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दल को बधाई दी है। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उ.प्र. के मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित विभिन्न मंत्री व अधिकारी उपस्थित थे, जबकि केन्द्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन पूरे महोत्सव के दौरान उपस्थित रहे।
Check Also
डोईवाला: पेयजल लाइनों से लोगों के घरों में आ रहे कीड़े, बिमारियां फैलने का खतरा बढ़ा
डोईवाला/ब्यूरो। डोईवाला में स्वच्छता पर तो ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन स्वच्छ पानी पर …