नैनीताल। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को नैनीताल के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर रहा। लोगों ने पूजा अर्चना कर देवी-देवताओं से आशीर्वचन लिया। यहां नयना देवी मंदिर, पाषाण देवी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, गोलू मंदिर, नकुलधार सत्यनारायण मंदिर, वैष्णों देवी मंदिर, गंगनाथ मंदिर, शनिदेव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना हुई। जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में भी मंदिरों में भीड़भाड़ रही। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सत्यनारायण मन्दिर में मंगलवार को भगवान सत्यनारायण कथा के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया। किलबरी मोटर मार्ग के नकुलधार हिमालय दर्शन समीप स्थित सत्य नारायण मंदिर में सुबह मंदिर परिसर में वाचन, हवन यज्ञ व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के खुशहाल सिंह रावत, घनानंद भट्ट, हिमांशु भट्ट, दीप चन्द्र पांडे, नारायण कार्की, पूरन पाठक, दीपा भट्ट आदि मौजूद थे। चीना चुंगी स्थित सत्यनारायण मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। सत्यनारायण कथा, हवन, पूजन के बाद विशाल भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह गणेश पूजा, मातृका पूजा, कलश स्थापना, नवगृह पूजा, हवन व सत्यनारायण कथा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में आनन्दी जड़ौत, प्रेम सिंह मेहरा सहित अरविंद पडियार, भूपाल कार्की, भूपेंद्र बिष्ट आदि जुटे हुए थे।
