नैनीताल। गुरुवार को मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के तहत जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड़ ने 23 तीर्थ यात्रियों के बस को बागेश्वर दर्शन के लिए टीआरसी सूखाताल, नैनीताल से रवाना किया। इस तीर्थ यात्रियों के दल में 14 महिलायें व नौ पुरुष रवाना किये गये। इस अवसर पर गौड़ ने कहा कि मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इस योजना के अन्तर्गत गत वर्ष जनपद के बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि जिन परिवार में बुजुर्गों का सम्मान होता है वह परिवार सदा सुखी रहते हैं। इसी भावना के साथ सरकार द्वारा मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने कहा कि मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अन्तर्गत बागेश्वर, गंगोलीहाट के साथ ही जागेश्वर के भी दर्शन कराये जायेंगे। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के बुजुर्गों का मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना में पर्यटन विभाग में पंजीकरण कराकर तीर्थ स्थलों का दर्शन करायें। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के प्रताप सिंह मनराल, विनोद रावत, भोपाल सिंह क्यूरा, टीआरसी मल्लीताल के मैनेजर बसंत बल्लभ जोशी, बीना सुयाल आदि उपस्थित थे।