डोईवाला/फोटो। होम्योपैथिक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं देहरादून और राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय एस. पी.एस. हास्पिटल ऋषिकेश द्वारा मिलन केंद्र भानियावाला में एक नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा.जे.एस. फिरमाल एवं क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में त्वचा रोग, बाल रोग, महिला रोग एवं मानसिक रोगों सहित पुराने दीर्घ रोगों का परीक्षण कर दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। रोगियों को परामर्श एवं परहेज संबंधी जानकारी भी दी गयी। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी एस.पी.एस. ऋषिकेश डा.विनय कुड़ियाल,डा.सोहन सिंह बुटोला दून हास्पिटल, डा.अंकिता भट्ट, डा.एस.के.कुडि़याल, राम स्वरूप पैन्यूली, डी.एम.कुडि़याल, दिनेश बड़थ्वाल, धीरेन्द्र उनियाल, बुद्धि प्रकाश, राम पलट व जगदीश प्रसाद गैरोला उपस्थित रहे।