नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के हरमिटेज में चल रहे कौतिक फिल्म फेस्टिवल के तहत चल रहे पांच दिवसीय फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स का समापन हो गया। इस दौरान कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से आई डे-39 को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म और एवी प्रसाद इंस्टीट्यूट की ओरक्कम फिल्म को बेस्ट इंडियन फिल्म चुना गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में पहुंचे वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि समय एक बार फिर से लघु फिल्मों की ओर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस युग में लोगों के पास समय कम है और काम की अधिकता तो ऐसे में अब लघु फिल्में लोगों की पसंद बनने लगी है। पंत ने प्रशिक्षण पाने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र दिए। कोर्स के संयोजक राजेश साह और शालिनी साह ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के दौरान 10 राज्यों के करीब 100 छात्रों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि देश विदेश से करीब 64 फिल्में मिली थी, जिसमें से सात फिल्मों का चयन किया गया। जिसमें दो फिल्मों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि दीपा गहलोद, उत्पल दत्ता, रत्नोत्म सेन गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल सिंह रावत, नितिन कार्की, पुष्कर नैनवाल, दीपक मेलकानी, मनोज जोशी, हरीश राणा, नवीन भट्ट, दया किशन पोखरिया आदि मौजूद थे।
