कालाढूंगी रोड, भोलानाथ गार्डन समेत बड़ी आबादी में पेयजल संकट गहराया
हल्द्वानी। जज फार्म, ऊंचापुल, नवाबी रोड के बाद अब सरस मार्केट में लगा टयूबवेल जवाब दे गया। इससे कमिश्नर आवास समेत 500 परिवारों की पेयजलापूर्ति ठप हो गई है। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पानी बांटा जा रहा है।
जल संस्थान के अफसर इन दिनों लगातार खराब हो रहे टयूबवेलों से परेशान हैं। इधर गौला नदी की आपूर्ति प्रभावित होने से परेशानी और बढ़ी है। इधर जज फार्म, ऊंचापुल, महिला डिग्री कालेज के खराब पड़े टयूबवेलों को दुरुस्त किया जा रहा था कि अब सरस मार्केट वाला टयूबवेल जवाब दे गया। इस टयूबवेल के खराब होने से कमिश्नर आवास, भोलानाथ गार्डन समेत बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में पेयजल संकट बढऩे के आसार हैं। जल संस्थान के एई एलएम पांडे ने बताया कि खराब पड़े टयूबेवलों को जल्द दुरुस्त कराया जा रहा है ताकि आपूर्ति बेहतर हो सके।
एई से मिले पार्षद
हल्द्वानी। वार्ड-नौ नवाबी रोड तल्ली बमौरी क्षेत्र के आनंदपुरी फेज वन व टू में इन दिनों पेयजल संकट बना हुआ है। इस संबंध में पार्षद राजेंद्र सिंह जीना के नेतृत्व में वार्डवासी बुधवार को एई एलएम पांडे से मिले और समस्या से अवगत कराया। जल संस्थान के एई ने जल्द ही क्षेत्र का दौरा कर जलापूर्ति दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया।