हल्द्वानी। योगी फिल्म्स इंटरटेनमेंट मीडिया के बैनर तले रक्षाबंधन एवं रोड सेफ्टी विषय पर एक शॉर्ट फिल्म दि सरप्राइज बनाई है। उसे आज ऑनलाइन रिलीज किया गया। फिल्म के लेखक निर्माता-निर्देशक विक्की योगी ने बताया कि सडक़ हादसों से हो रही मौत के कारणों जैसे विषय पर बनी यह फिल्म सामाजिक चेतना जागरूकता के लिए बनाई गई है। फिल्म को आज यूट्यूब चैनल योगी फिल्मस इंटरटेनमेंट एक में रिलीज किया गया। इसके साथ ही ट्विटर इंस्टाग्राम फेसबुक पेज आदि में भी ऑनलाइन रिलीज किया जा रहा है। पूरे उत्तराखंड में केबल द्वारा भी जागरूकता हेतु यह फिल्म दिखाएगी जाएगी। इसके अलावा स्कूल कॉलेजों में प्रोजेक्टर द्वारा फिल्म को दिखा कर रोड सेफ्टी का संदेश दिया जाएगा। सामाजिक चेतना अभियान के तहत बनी फिल्म में शहर के न्यूरो सर्जन डॉक्टर महेश शर्मा किया है। फिल्म में सोनी जोशी, भावना, किरण भट्ट, रविंद्र जोशी, भावना बिष्ट, विक्की योगी, अंजना बोरा, दीपा बेलवाल, हिमांशी बेलवाल, राशि जोशी, काव्या भट्ट, शिवानी तिवारी, पूजा बिष्ट आदि दर्जनों कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म में सहायक निर्देशन सुरेश तिवारी व प्रोडक्शन किरण भट्ट व रविंद्र जोशी का है। हेमेंद्र आनंद के कैमरे ने सभी किरदारों को कैद किया। फिल्म की रिलीजिंग के अवसर पर नीरज शारदा, जीएस रावत, भुवन चंद्र उपाध्याय, डॉ आशुतोष सयाना, एडवोकेट बसंत कुमार, खजान चंद्र गुड्डू, हुकुम सिंह कुंवर, मुकेश बेलवाल, सुप्रीम कोर्ट के डिप्टी एडवोकेट जनरल मनोज कुमार, डीपीएस लामाचौड़ के निदेशक तुषार उपाध्याय, अभिषेक अग्रवाल, कौस्तुभ चंदोला, कृष्ण कुमार पांडे, जितेंद्र मर्तोलिया, वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य, अमनदीप, ललित जोशी, अतुल जोशी आदि शामिल रहे।
