हल्द्वानी। रोडवेज डिपो काठगोदाम में चोरी करते हुए दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। आरोपी पूर्व में रोडवेज वर्कशॉप में ठेकेदार के अधीन काम कर चुके हैं। रोडवेज के अफसरों की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रोडवेज काठगोदाम डिपो की वर्कशॉप के परिसर में रविवार रात दो युवक घुस गये। वे एसी बस का कंप्रेशर उड़ाकर ले ही जा रहे थे कि तभी आहट होने पर वहां तैनात कर्मचारियों ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। बाद में दोनों को काठगोदाम पुलिस के हवाले कर दिया गया। डिपो के स्टेशन प्रभारी रमेश रौतेला ने बताया कि दोनों युवक पूर्व में ठेकेदार के अधीन रहकर डिपो में काम कर चुके हैं। उन्हें यहां क्या सामान रहता है इसकी पूरी जानकारी थी। बीती रात वे 25 किलो वजन का कंप्रेशन चोरी कर ले जाने की फिराक में थे। इधर काठगोदाम थानाध्यक्ष कमाल हसन ने बताया कि आरोपी आशीष राठौर निवासी धान मिल व उमेश तिवारी निवासी काठगोदाम हैं। फोरमैन की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
