हल्द्वानी। सरल संस्था तथा बेटी जिंदाबाद संस्था के तत्वावधान में हुनर टैलेंट शो का आयोजन किया जा रहा है। पांच से 15 साल तक के बच्चे नाच, गाना, पेंटिंग, भाषण, फैंसी डे्रस आदि प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम में केएमवीएन उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी, कादंबनी पाल, हेमा कबडवाल, मेधा जोशी, मीनाक्षी, दिया, उचिता शाही, सुनीता शाही, शुभम, पूर्णिमा जोशी, दुर्गा जोशी, प्रभात आदि उपस्थित हैं।
